मतदाता सूची को लेकर आपत्ति 24 मार्च तक कराएं दर्ज


दादरी| उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल पूनिया ने कहा है कि पुनरीक्षण अभियान के बाद तैयार हो रही मतदाता सूची को लेकर किसी नागरिक को आपत्ति है तो वह 24 मार्च तक दर्ज करवा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि 10 फरवरी से 12 मार्च तक दादरी जिला के बाढड़ा व दादरी विधानसभा क्षेत्र में एक जनवरी, 2020 को आधार तिथि मानकर नई वोटर लिस्ट बनाने का अभियान चलाया गया था। इस अभियान में जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है, कोई स्थान परिवर्तन कर गया है या जिनका दो स्थानों पर वोट बना हुआ है, उनके नाम सूची से हटाने के लिए फार्म 7 व ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के ऐसे मतदाताओं की सूची चरखीदादरी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। दादरी एवं बाढड़ा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी 24 मार्च को सूची को अंतिम रूप देने जा रहे हैं। आम नागरिक वेबसाइट पर मतदाता सूची की जांच कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wtVlAL

Post a Comment

और नया पुराने