निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में की गई 72 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच


शहर के एक निजी अस्पताल में समाजसेवी संस्था हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चेयरपर्सन रीना चौधरी की अध्यक्षता में शिविर मे 72 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के बाद डॉक्टरों ने महिलाओं से जुड़ी समस्याओं स्तन में गांठ या सूजन, मासिक धर्म के अत्यधिक या कम होने की समस्या, अस्पष्ट रक्त बहाव की समस्या सहित महिलाओं से जुड़े शारीरिक रोगों के टेस्ट किए गए। रीना चौधरी ने महिलाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और इससे बचाव के सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि महिलाएं दिन भर काम की भागदौड़ में अपना ख्याल नहीं रख पाती। अपने स्वास्थ्य को सभी काम के बाद ही प्रधानता देती हैं। इसलिए हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन आज की भांति भविष्य में भी इस तरह के कैंप लगाकर जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए जाने की कोशिश करता रहेगा। डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच के दौरान कोई भी गंंंंंंंंंभीर बीमारी सामने नहीं आई है। इस मौके पर जेसीआई असंध एमिनेंट के प्रधान नरेंद्र सिंधड़, डॉ. चेतना, जितेंद्र गाबा, सुनील सिंधड़़़, डॉ. राजेन्द्र डांगी, पवन प्रजापत, सुशील मेहता, डाॅ. अनिल कुमार सहित फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

असंध. हेल्पिंग हेंड फाउंडेशन द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की जांच करते हुए डॉक्टर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asandh News - haryana news health check up of 72 women conducted in free health camp


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a6R5Wk

Post a Comment

और नया पुराने