इवेंट कंपनी से करार खत्म, कंपनी को हर साल 40 करोड़ रुपए मिलते थे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब खुद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कराएगा। इसके पहले लीग के आयोजन के लिए उसने अमेरिका की इवेंट कंपनी IMG के साथ करार किया था। अब तक हुए सभी 13 सीजन का आयोजन IMG ने कराया।

2007-08 में IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने 27 करोड़ रुपए हर साल के हिसाब से 10 साल का करार किया था। लेकिन 2009 में चुनाव के कारण लीग को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट करना पड़ा था। तब IMG को 33 करोड़ दिए गए थे। 2010 से इसे 28 करोड़ कर दिया गया। 2017 में फिर 5 साल का करार हुआ था और कंपनी को लगभग 40 करोड़ रुपए हर साल मिल रहे थे।

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अब लीग के दौरान अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग टेंडर निकाले जाएंगे। इस बार देश में चुनिंदा वेन्यू पर ही लीग के मुकाबले कराए जा सकते हैं। यदि कोरोना स्थिति नहीं बदली तो एक बार फिर लीग UAE में होगी।


Post a Comment

और नया पुराने