युवाओं को ‘जंक फूड’ की लत से बचाने के लिए ‘आयुष आहार’ को बढ़ावा देना चाहिए: सोनोवाल

 केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि युवाओं को ‘जंक फूड’ की लत से बचाने के लिए मंत्रालय को पूरे देश में ‘आयुष आहार’ को बढ़ावा देना चाहिए।

सोनोवाल ने नयी दिल्ली के जनकपुरी में स्थित सेंट्रल काउंसिल्स कॉमन बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स (सीसीसीबीसी) का दौरा किया, जहां उन्होंने परिसर में स्थित मंत्रालय के तहत सभी पांच अनुसंधान परिषदों और दो राष्ट्रीय आयोगों के अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की।

सोनोवाल ने कहा कि मंत्रालय को पूरे देश में आयुष आहार को बढ़ावा देना चाहिए। इससे युवाओं को ‘जंक फूड’ की लत से बचाने में भी मदद मिलेगी।

आयुष मंत्रालय आयुष आधारित आहार और जीवन शैली को बढ़ावा दे रहा है और ‘सुपोषित भारत’ के अंतिम लक्ष्य को साकार करने के लिए पोषण अभियान में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर आयुष आहार पर दिशा-निर्देशों का मसौदा भी जारी किया है, जो मानक आधारित आयुष आहार की सुविधा प्रदान करेगा।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/2XwElqv

Post a Comment

और नया पुराने