खट्टर सरकार में ‘पेपर लीक माफिया‘ का केंद्र बना हरियाणा: रणदीप सुरजेवाला

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार में हरियाणा ‘पेपर लीक माफिया’ और ‘पेपर बेच माफिया’ का केंद्र बन गया है। उन्होंने जेईई (मुख्य) परीक्षा में एक निजी संस्थान द्वारा कथित तौर पर हेराफेरी किये जाने का हवाला देते हुए कहा कि सोनीपत में इस परीक्षा का पेपर लीक किया गया। सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘हरियाणा प्रदेश में एक तरफ बेरोजगारी की दर देश में सबसे अधिक 35 प्रतिशत को पार कर चुकी है, तो दूसरी ओर युवाओं के भविष्य को सरेआम बेचने का काला धंधा भाजपा-जजपा सरकार की नाक के नीचे लगातार फल-फूल रहा है।


इसे भी पढ़ें: तालिबान ने किया पंजशीर घाटी पर कब्जा? निर्विरोध पूरे अफगानिस्तान पर राज करने की तैयारी

जेईई परीक्षा का पेपर हरियाणा में लीक होने से प्रदेश सरकार का नकारापन एक बार फिर जगजाहिर हो गया है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘खट्टर-चौटाला सरकार में हरियाणा ‘‘पेपर लीक माफिया’’ व ‘‘पेपर बेच माफिया’’ का केंद्र बन गया है, जहां पर पेपर लीक माफिया में कानून का कोई भय नहीं रह गया है।’’

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में सरकार के गठन को एक दिन टाला गया, आज को होगा नयी सरकार का ऐलान

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया, ‘‘पिछले सालों में लगातार 28 बार से अधिक अलग-अलग पदों के पेपर ‘पेपर लीक माफिया’ व ‘पेपर बेच माफिया’ के माध्यम से लीक हुए और बेचे गए। आज तक भाजपा-जजपा सरकार न तो इस माफिया का भंडाफोड़ कर पाई और न उस पर रोक लगा पाई और न ही उन्हें सजा दिलवा पाई। इस कारण पेपर लीक माफिया के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/3jFGZDc

Post a Comment

और नया पुराने