ठाणे में कोविड-19 के 356 नए मामले, सात और संक्रमितों की मृत्यु

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 356 नए मामले सामने आने के साथ यहां संक्रमण के कुल 5,52,337 मामले हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। जिले में संक्रमण से सात और लोगों की मृत्यु होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 11,309 हो गई है। अधिकारी के अनुसार ठाणे में संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है।


इसे भी पढ़ें: खट्टर सरकार में ‘पेपर लीक माफिया‘ का केंद्र बना हरियाणा: रणदीप सुरजेवाला

जिला सूचना अधिकारी अजय जाधव ने कहा कि ठाणे में कोविड रोधी टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या शुक्रवार को 50 लाख से अधिक हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 50,26,256 लोगों का टीकाकरण हुआ है जिनमें से 59,308 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,34,668 पर पहुंच गई है, वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3,293 है।


Post a Comment

और नया पुराने