संसद के बाहर कड़ी सुरक्षा, कैपिटल हिल में हुई टूट-फूट को दुरुस्त करने में जुटे कर्मी

अमेरिका में कल यानी 7 जनवरी को लोकतंत्र शर्मसार हुआ। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने संसद में घुसकर अपने चहेते राष्ट्रपति की हार को नकारना चाहा। यह सब रोकने में सिक्योरिटी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अब घटना के 24 घंटे बाद संसद यानी US Capitol के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। कई कर्मी संसद में हुई टूट-फूट को दुरुस्त करने में जुटे हैं। कल संसद जब प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने वाली थी, तब US Capito में कई हथियारबंद ट्रम्प समर्थक घुस गए। जमकर तोड़फोड़ की। जवाबी कार्रवाई में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

ट्रम्प समर्थक लिंकन मेमोरियल तक पहुंच गए थे। उन्होंने अमेरिकी संसद की बिल्डिंग US Capitol के बीच बने गुंबद वाले कमरे में लगी मूर्तियों को नुकसान भी पहुंचाया था।
कर्मचारी US Capitol के रोटुंडा में लगी पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के स्टैच्यू को साफ करते हुए। ट्रम्प समर्थकों ने इस स्टैच्यू को भी नुकसान पहुंचाया था।
US Capitol का पहरा बढ़ा दिया गया है। बिल्डिंग के चारों ओर डीसी नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है।
US Capitol के चारों तरफ मेटल की जालियां लगा दी गई हैं।
US Capitol की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। यहां अगले दिन सुबह भी भारी पुलिसबल नजर आया।
ड्राइवर कॉन्क्रीट बैरियर ट्रक में लोड करते हुए। US Capital में हुई हिंसा के बाद पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारी अपने हाथों में SAVE AMERICA लिखी तख्तियां लेकर आए थे।
उपद्रवी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (अमेरिका को फिर से महान बनाओ) कैंपेन वाली कैप पहनकर पहुंचे थे।
US Capitol की इमारत में लगे कांच के कई दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं। हिंसा के बाद फर्श पर जहां-तहां कांच बिखरा था।
US Capitol के एंट्रेस ग्रेट पर गोली का निशान। बताया जा रहा है कि ट्रम्प के सपोर्टर्स ने प्रदर्शन के दौरान फायरिंग भी की थी।
US Capitol के कैम्पस में लगी अमेरिकी राष्ट्रपति जकारी टेलर की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा। फिलहाल इसे पॉलीथिन से ढंक दिया गया है।
प्रदर्शन करने पहुंचे किसी ट्रम्प समर्थक ने अमेरिकी संसद US Capitol के दरवाजे पर ‘मर्डर द मीडिया’ (मीडिया की हत्या) लिख दिया गया।
US Capitol में हिंसा के बाद साफ-सफाई का काम चल रहा है।
US Capitol में ट्रम्प समर्थकों की ओर से की गई हिंसा के अगले दिन यहां दीवार पर पुलिस की ढाल टिकी हुई नजर। इसके बाजू में कुछ टूट-फूट की निशानियां नजर आ रही हैं।


Post a Comment

और नया पुराने